थकान समझकर टाल रहे हैं पैरों का दर्द? कहीं हो तो नहीं रही है ये गंभीर बीमारी
क्या हर दिन होने वाला पैरों का दर्द आदत बन चुका है? अगर हां तो इस समस्या को थकान समझकर टाल देना खतरनाक हो सकता है. यही लापरवाही Venous Disease जैसी बीमारी को बढ़ावा दे सकती है. नसों की खराबी से खून सही तरीके से हार्ट में नहीं पहुंच पाता है और समस्या बढ़ भी सकती है. ऐसे में वक्त रहते लक्षणों को पहचानना बेहद जरूरी है.
August 02, 2025 at 12:10PM
August 02, 2025 at 12:10PM